भारत की एकजुटता से हारेगा कोरोना, PM मोदी ने देशवासियों का जताया आभार

भारत की एकजुटता से हारेगा कोरोना, PM मोदी ने देशवासियों का जताया आभार

DELHI : भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देशवासियों से संवाद किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश की एकजुटता कोरोना को शिकस्त देगी. पीएम मोदी ने खा कि हर स्तर पर एक बाद एक प्रोएक्टिव होकर भारत ने कई फैसले लिए। राज्य सरकारों के सहयोग से इन फैसलों को गति भी मिली।  भारत ने जिस तेजी और समग्रता से काम किया है। उसकी प्रसंशा सिर्फ भारत ने ही नहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है. भारत ने एक के बाद एक अनेक निर्णय किए, उन फैसलों को जमीन पर उतारने के भरसक प्रयास किया। सभी सरकारों को साथ लेकर आगे बढ़ने में काई कमी न रहे इसकी चिंता की. 


पीएम मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से कहा कि आज हमारी पार्टी का स्थापना दिवस, एक ऐसे कालखंड में आया है, जब देश ही नहीं, पूरी दुनिया, एक मुश्किल वक्त से गुजर रही है। चुनौतियों से भरा ये वातावरण देश की सेवा के लिए, हमारे संस्कार, हमारे समर्पण, हमारी प्रतिबद्धता को और प्रशस्त करता है. कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत के अबतक के प्रयासों ने दुनिया के सामने एक अलग ही उदाहरण प्रस्तुत किया है। भारत दुनिया के उन देशों में है जिसने कोरोना वायरस की गंभीरता को समझा और और समय रहते इसके खिलाफ एक व्यापक जंग की शुरुआत की. 


नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के सभी देश एकजुट होकर कोरोना का मुकाबला करें, इसके लिए सार्क देशों की विशेष बैठक हो या G-20 देशों का विशेष सम्मेलन, भारत ने इन सारे आयोजनों में अहम भूमिका निभाई है. ये लंबी लड़ाई है, न थकना है, न हारना है। लंबी लड़ाई के बाद भी जीतना है। विजयी होकर निकलना है। आज देश का लक्ष्य एक है, मिशन एक है, और संकल्प एक है- कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में जीत. मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को टास्क देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को एक ही मंत्र सिखाया गया है कि दल से बाद बाद देश। सेवा हमारे संस्कार में है।  कोरोना के इस मुश्किल घड़ी में हमारा दायित्व और भी ज़्यादा बढ़ जाता है. इसे एक तरह से आप मेरे पांच आग्रह मान सकते हैं। इसमें पहला आग्रह है, गरीबों को राशन के लिए अविरत सेवा अभियान। दूसरा आग्रह है कि अपने साथ ही आप 5-7 अन्य लोगों के लिए फेस-कवर बनवाएं और उनका वितरण करें.