पुलिस मुख्यालय पहुंचा कोरोना का संक्रमण, गृह विभाग का असिस्टेंट निकला पॉजिटिव

1st Bihar Published by: Updated Wed, 08 Jul 2020 05:09:09 PM IST

पुलिस मुख्यालय पहुंचा कोरोना का संक्रमण, गृह विभाग का असिस्टेंट निकला पॉजिटिव

- फ़ोटो

PATNA : कोरोना संक्रमण से जुड़े इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. पटेल भवन में कोरोना ने दस्तक दे दी है. पटेल भवन स्थित गृह विभाग के कार्यालय में एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. गृह विभाग के असिस्टेंट को कोरोना निकलने के बाद यहां हड़कंप की स्थिति है.


गृह विभाग में काम करने वाले एक स्टाफ के रिपोर्ट कल ही सामने आई थी लेकिन अब तक यहां सैनिटाइजेशन का काम पूरा नहीं कराया जा सका है हालांकि पिछले दिनों पटेल भवन में सेनेटाइजेशन का काम पूरा कराया गया था लेकिन गृह विभाग सहित पटेल भवन में काम करने वाले अन्य कर्मियों की जांच अब तक नहीं कराई जा सकी है.


पटना में पिछले 24 घंटे में 65 इलाकों में 255 नए मिले हैं. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भीतीजी, पटना मेयर का बेटा, भाजपा विधायक गायत्री देवी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. आपको बता दें कि रेलवे हाजीपुर मुख्यालय के मुख्य कार्यालय अधीक्षक समेत 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. पटना में सबसे ज्यादा प्रभावित पटना सिटी इलाका है. यहां के 37 मुहल्लों में 62 नए मरीज सामने आये हैं.