PATNA: पटना मेट्रो रेल परियोजना के भूमिगत कार्य का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया। इस दौरान राजेन्द्र नगर स्टेडियम स्थित साइट का उन्होंने जायजा लिया। इस मौके पर पटना मेट्रो के अध्यक्ष आनंद किशोर सहित कई अधिकारी मौजूद थे। पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह पर जब मुख्यमंत्री की नजर गयी तब उन्होंने पूछा कि कहां गायब थे? यहां रहना चाहिए ना। डीएम साहब बोले कि यही थे सर।
सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से बातचीत की और भूमिगत मेट्रो प्रोजेक्ट की जानकारी ली। इस मौके पर सीएम नीतीश ने पौधरोपण भी किया। पटना मेट्रो के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सीएम को बताया कि भूमिगत मेट्रो कार्य के दौरान करीब 90 हजार ट्रक मिट्टी निकलेगी। मिट्टी को ऐसे जगहों पर रखा जाएगा जिससे लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो।
बता दें कि पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत कई रेलवे स्टेशन भूमिगत होगा। पटना मेट्रो भूमिगत का शुभारंभ किया। कुल छह स्टेशन भूमिगत होगा। जिसमें राजेन्द्र नगर के इस इलाके में भी मेट्रो स्टेशन बनेगा। अंडरग्राउंड पटना मेट्रो कार्य के उद्घाटन के मौके पर सीएम नीतीश ने कहा कि पटना मेट्रो रेल का काम शुरू हो गया है। अंडरग्राउंड वाला काम भी आज से शुभारंभ हो गया है। अब तेजी से काम हो यही हमारा लक्ष्य है।