PATNA : राजधानी पटना में एक ऑडियो ने खलबली मचा दी है. दरअसल यह ऑडियो पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर मीरा देवी के पति अवधेश कुमार का है, जिसमें वह एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बिजली विनोद धमकाते हुए सुने जा रहे हैं. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बिजली विनोद को गाली देने और मारने-पीटने की धमकी देने का यह ऑडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया है. जिसके बाद कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं.
पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर मीरा देवी के पति अवधेश कुमार और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बिजली विनोद के बीच फोन पर हुई बातचीत की यह ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. फर्स्ट बिहार झारखंड इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता. वायरल ऑडियो में साफ़ तौर पर सुना जा रहा है कि किस तरह डिप्टी मेयर के पति अवधेश कुमार इंजीनियर के सामने दादागिरी दिखा रहे हैं. उसे गालियां दे रहे हैं और साथ ही साथ सामने आने पर पटक-पटक कर मारने की धमकी दे रहे हैं.
इस विवाद को लेकर जानकारी मिली है कि डिप्टी मेयर मीरा देवी के पति अवधेश कुमार ने अपने चहेते पार्षदों के वार्ड में लाइट लगवाने के लिए एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बिजली विनोद को फोन किया था. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का कहना है कि अवधेश कुमार लाइट के लिए दबाव बना रहे थे. इंजीनियर का कहना है कि इस तरह की अभद्र भाषा अवधेश कुमार के मुंह से शोभा नहीं देतीं.
वहीं दूसरी ओर मीडिया में डिप्टी मेयर मीरा देवी के पति अवधेश कुमार ने यह बयान दिया है कि यह ऑडियो उनका नहीं है. वायरल ऑडियो में उनकी आवाज भी नहीं है. वहीं इंजीनियर का कहना है कि लाइट की ESL से होती है. डिप्टी मेयर के कहने पर वार्ड नंबर 28 में लाइट भेज दी गई है लेकिन वार्ड नंबर 26 और 65 में लाइट भेजने का दबाव बनाया जा रहा है.