पटना में कोरोना विस्फोट, 65 नए इलाकों में मिले 255 लोग पॉजिटिव

पटना में कोरोना विस्फोट, 65 नए इलाकों में मिले 255 लोग पॉजिटिव

PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है.  राजधानी पटना में मंगलवार को एक साथ 255 नए मरीज मिले.  जिसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया गै.

राजधानी पटना बिहार का पहला जिला है जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 1407 के पास पहुंच गई है. मंगलवार को जो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उसमें से  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी समेत सीएम हाउस से जुड़े 60 लोग भी शामिल हैं. वहीं पटना मेयर का बेटा शिशिर कुमार, वार्ड 38 के पार्षद सशक्त स्थायी समिति के सदस्य आशीष कुमार सिन्हा, वार्ड 62 की पार्षद तारा, आईजीआईएमएस के एक डॉक्टर समेत पीएमसीएच के चार कर्मी और कई वीआइपी शामिल हैं. 

जिला प्रशासन के अनुसार मंगलवार को कंकड़बाग, राजेंद्रनगर, कदमकुआं, शास्त्रीनगर, शेखपुरा, सदाकत आश्रम, बेउर, अनीसाबाद, राजीवनगर, हथुआ मार्केट, बाेरिंग राेड चाैराहा, रामकृष्णानगर, गांधी मैदान सहित अन्य इलाके में नए मरीज मिले हैं.