PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. राजधानी पटना बिहार का पहला जिला है जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 हजार के पार पहुंच गई है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए अपडेट के अनुसार पटना में 71 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें AIIMS के एक डॉक्टर भी शामिल हैं. इसके साथ ही पटना में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़तक 1016 हो गई है.
इनमें से एक्टिव मरीज की संख्या 563 है. वहीं अबतक 442 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. वहीं अबतक 11 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. पिछले चार दिनों में पटना में 325 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं. लगातर मिल रहे नए केस को लेकर सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि जहां स्वस्थ्य होने वालों का आंकड़ां 44.3 हो गया है. लेकिन इस से घबराने की जरुरत नहीं है. ऐसे हालात में बहुत जरुरी हो तभी घर से निकलें. बिना मास्क के कहीं भी बाहर नहीं निकले.
पटना के बोरिंग रोड, दानापुर, नौबतपुर, दनियावां, पुनपुन, कंकड़बाग, पालिगंज, कुम्हरार, पटना सिटी समेत कई इलाकों से ये मरीज मिले हैं. वहीं इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित के मिलने के बाद हड़कंप मच गया है.शुक्रवार को सबसे अधिक नौबतुर में 19, दानापुर में 10, दनियावां में 8, एसकेपुरी में 4, कंकड़बाग-कुम्हरार में , फुलवारीशरीफ में दो, पटना सिटी में 5, नकटा दियारा- पुनपुन और बख्तियारपुर में एक-एक कोरोना संक्रमित मिले हैं.