PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक कारोबारी को अपना निशाना बनाया है. बैंक में पैसा जमा कराने पहुंचे एक कारोबारी को अपराधियों ने गोली मार दी है. दिनदहाड़े क्रिमिनल 15 लकह रुपये भी लूटकर फरार हो गए हैं. अपराधियों ने कारोबारी से पैसा लूटने का प्रयास भी किया है.
घटना पटना सिटी इलाके के मालसलामी थाना क्षेत्र की है. मारूफगंज इलाके में स्थित यूनाइटेड बैंक में पैसा जमा कराने पहुंचे कारोबारी सोनू कुमार को अपराधियों ने गोली मारी है. घटना के बारे में मिली पहली जानकारी के मुताबिक मंसूरगंज में कारोबार करने वाले सोनू कुमार बैंक में पैसा जमा कराने पहुंचे थे. तभी अपराधियों ने उसे गोली मार दी और 15 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.
वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है. आनन-फानन में सोनू को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मौका ए वारदात से पुलिस ने गोली के कई खोखे भी बरामद किए हैं.