1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Thu, 26 Nov 2020 05:16:13 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां भागलपुर जा रही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कई यात्री जख्मी बताये जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के सामने पटना-बख्तियारपुर फोरलेन NH30 पर फुलेश्वर पेट्रोल पम्प के पास एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए बख्तियारपुर पीएचसी ले जाया गया है. कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है जिन्हें पटना रेफ़र कर दिया गया है.
वहीं घटनास्थल पर पहुंची बख्तियारपुर थाने की पुलिस ने सड़क पर पलटी बस को जेसीबी के सहारे सड़क किनारे कराकर आवागमन को शुरू कराया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.