पटना में मर्डर, अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली

पटना में मर्डर, अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली

PATNA :  राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने गोली मारकर एक किसान की हत्या कर दी है. इस घटना के बाद मृतक किसान के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पटना पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना राजधानी पटना के बेलछी थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक किसान की पहचान अशोक कुमार के रूप में की गई है, जो गणिचक गांव के रहने वाला बताया जा रहा है. इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि अशोक कुमार अपने खेत पर काम करने गया था. इस दौरान बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.


इस घटना के बाद मृतक किसान के घर में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि गोली मारने से पहले बदमाशों ने अशोक कुमार के साथ मारपीट भी की. उसे लाठी और डंडे से भी पीटा. हालांकि गोली लगने के बाद अशोक को बेलछी से नालंदा के बिहारशरीफ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर मर्डर करने का आरोप लगाया है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है. मामले की छानबीन में पटना पुलिस जुटी हुई है.