पटना में आज से ट्रैफिक रूट बदला, घर ने निकलने से पहले जान लीजिए

पटना में आज से ट्रैफिक रूट बदला, घर ने निकलने से पहले जान लीजिए

PATNA : चुनावी मौसम में राजधानी पटना के ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. आज से दूसरे चरण के लिए नामांकन की शुरुआत हो रही है और इसे देखते हुए पटना के ट्रैफिक के रूट में जिला प्रशासन में बदलाव किया है. यह बदलाव आज से लेकर 16 अक्टूबर तक जारी रहेगा.

पटना जिला प्रशासन ने गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर से छज्जू मार्ग पर आने वाले वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया है. यह रोक 16 अक्टूबर तक के सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर बाद 3:30 बजे तक लागू रहेगी. पटना पुलिस नामांकन को देखते हुए यह आदेश जारी किया है कि जेपी गोलंबर से एमजी रोड होते हुए छज्जू बाग जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के वाहनों पर रोक लगा दी गई है.

इस रुट के वाहन जेपी गोलंबर से बिस्कोमान के बगल से बुद्ध मार्ग होते हुए जाएंगे. या फिर जेपी गोलंबर से फ्रेजर रोड होते हुए डाक बंगला  चौराहा से होते हुए आगे जाएंगे. वहीं एंबुलेंस, शव, अग्निशमन, पुलिस प्रशासन, दूरसंचार, न्यायिक पदाधिकारियों और निर्वाचन पदाधिकारियों को छूट रहेगी.

सिन्हा लाइब्रेरी रोड से बुद्ध मार्ग छज्जू बाग होकर जेपी गोलंबर बाटा मोड़ की ओर जाने वाले वाहनों को एसडीओ आवाज छज्जू बाग से पहले ही रोक दिया जाएगा. रोके गए वाहन बुद्ध मार्ग से बिस्कोमान बैंक रोड या फिर डाकबंगला चौराहा से होकर स्वामी नंदन तिराहा होते हुए गांधी मैदान जाएंगे. बाटा मोड़ से हिंदी भवन होते हुए छज्जू बाग जाने वाले वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. इस मार्ग पर हिंदी भवन और कलेक्ट्रेट में कार्यरत कर्मचारी सिर्फ आ जा सकेंगे. नामांकन करने के लिए आने वाले प्रत्याशियों के साथ दो वाहनों को स्लम एरिया टीएन बनर्जी रोड,  नामांकन स्थल से महज 100 मीटर तक की जाने की अनुमति दी जाएगी.