GOOD NEWS : पटना AIIMS में पहली प्लाज्मा थेरेपी के परिणाम पॉजिटिव, 9 और का इलाज शुरू

GOOD NEWS : पटना AIIMS में पहली प्लाज्मा थेरेपी के परिणाम पॉजिटिव, 9 और का इलाज शुरू

PATNA : कोरोना को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. बिहार में पहली बार किसी मरीज का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से किया गया और उसका परिणाम पॉजिटिव आया है. पटना एम्स में भर्ती मुजफ्फरपुर के कोरोना संक्रमित डॉक्टर को प्लाज्मा चढ़ाए जाने के  पॉजिटिव परिणाम मिलने के बाद संस्थान में अब बीते पांच दिनों  से 9 और संक्रमितों का प्लाजमा थेरेपी से इलाज चल रहा है. 

जिसके बाद अब संस्थान में वर्तमान में कोरोना संक्रमित 15 गंभीर मरीज आईसीयू मेें वेंटिलेटर पर हैं. इनमें से कई मरीजों की स्थिति नाजुक होने के बाद एम्स ने आइसीएमआर से प्लाज्मा थेरेपी के लिए अनुमति मांगी थी. 

आइसीएमआर की अनुमति मिलने के बाद एम्स प्रशासन ने 10 मरीजों में प्लाजमा ट्रांसफ्यूजन की प्रक्रिया पूरी की. गाइडलाइन के अनुसार पहली डोज के रुप में मरीजों को 200 एमएल प्लाज्मा दिया गया. दूसरी डोज में 24 घंटे बाद दोबारा 200 एमएल प्लाज्मा चढ़ाया जाएगा. पटना एम्स ने प्लाज्मा थेरेपी की सारी तैयारी पूरी कर ली है. हालांकि एम्स को इस थेरेपी से इलाज के लिए फिलहाल अभी भी डोनर की तालाश है.