पप्पू यादव का बड़ा बयान, राहुल गांधी की कभी भी हत्या करवा सकती है सरकार

पप्पू यादव का बड़ा बयान, राहुल गांधी की कभी भी हत्या करवा सकती है सरकार

PATNA: नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आज दूसरी बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की। ED की कार्रवाई के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर से विजय चौक तक मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस सांसदों को हिरासत में ले लिया। इसे लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। पप्पू यादव ने कहा कि सरकार कभी भी राहुल गांधी को मरवा सकती है। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से राहुल गांधी और सांसदों के साथ बर्ताव किया गया। इसकी जितनी भत्सना की जाए कम है। 


जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने कहा कि यह सरकार कभी भी राहुल गांधी को मरवा सकती है। सरकार किसे मरवाएगी और किसे जेल भेज देगी कहा नहीं जा सकता। सरकार को सबसे ज्यादा डर राहुल गांधी से है। हम चाहेंगे की राहुल गांधी और अन्य सांसदों को रिहा किया जाए। केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियों को एक होना चाहिए। तभी देश का भला हो सकेगा। पप्पू यादव ने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेनी चाहिए। विपक्ष को दबाने का काम देश में किया जा रहा है। राजस्थान के चीफ जस्टिस ने कहा था कि जिस देश में विपक्ष की आवाज दबायी जाएगी वहां लोकतंत्र हो ही नहीं सकता। 


पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि देश गृह युद्ध की ओर जा रहा है। एक तरफ युवाओं के भीतर गृह युद्ध की स्थिति हो गयी है वही दूसरी ओर किसान के भीतर भी गृह युद्ध की स्थिति हो गयी है। सत्ता पक्ष ने पूरे देश में आतंक और डर का माहौल बना रखा है। पूरे देश को कॉरपोरेट चला रही है। मीडिल क्लास आत्महत्या की ओर जा रहा हैं।


पप्पू यादव ने कहा कि मोतिहारी से व्यवसाय पलायन कर चुके है। रोसड़ा में मां के सामने बेटी का बलात्कार रोसड़ा के प्रमुख मुरारी सिंह ने किया। सरकार और सत्ता पक्ष के लोग  इस घटना के बाद भी मौन क्यों हैं। पटना में एक बिल्डर की हत्या कर दी गयी। अपराध के खिलाफ जन अधिकार पार्टी सितंबर के फस्ट वीक से हर दिन 15 किलोमीटर के यात्रा करेगी। वही निरंकुश सरकार के खिलाफ डेरा डालो घेरा डालो के साथ राजभवन मार्च 15 से 20 अगस्त के बीच करेंगी। साथ ही पश्चिम चंपारण की धरती पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान पप्पू यादव ने किया।


जाप अध्यक्ष ने कहा कि जब तक माफिया से मुक्ति नहीं मिलेगी तब तक वे शांत नहीं बैठेगे। वही कॉलेजों में सेशन लेट होने से छात्रों को हो रही परेशानी पर पप्पू यादव ने कहा कि सात-सात साल सेशन बिहार के विश्वविद्यालय में लेट चल रहा है। बिहार का एजुकेशन सिस्टम दुनियां का सबसे बदहाल शिक्षा व्यवस्था है। जहां  करोड़ों रुपया लेकर वीसी की बहाली होती है। लाखों रुपया लेकर कंट्रोलर बनाया जाता है। बिहार की शिक्षा के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई की जरूरत है। जो सब कोई को मिलकर लड़ना होगा। पप्पू यादव ने कहा कि शिक्षा मंत्री विजय चौधरी भी अपनी भूमिका भूल चुके है। वे हमेशा मौन और मूकदर्शक बने रहते हैं। उनके सेकेट्री ही शिक्षा विभाग को चलाता है। इसमें पूरी भूमिका गवर्नर की है। तालमेल घालमेल है सेक्रेटरी जो चाहता है वही होता है।