पप्पू देव मौत मामले की CBI जांच की मांग को लेकर आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी, ग्रामीणों का मिल रहा सहयोग

पप्पू देव मौत मामले की CBI जांच की मांग को लेकर आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी, ग्रामीणों का मिल रहा सहयोग

SAHARSA : पप्पू देव मौत मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर बिहरा में किया जा रहा आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी है। पप्पू देव मामले में CBI जांच की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे बाबू लाल शौर्य को ग्रामीणों का समर्थन भी मिल रहा है। खगड़िया जिला निवासी आदित्य कुमार शौर्य उर्फ बाबूलाल शौर्य ने शनिवार से बिहरा में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया है।


धरना स्थल पर बहुत सारे ग्रामीण पहुंच रहे हैं, इसमें महिलायें भी बड़ी संख्या में पहुंच रही हैं। अनशनकारी पुलिस पर पप्पू देव की हत्या का आरोप लगाते हुये इस मामले में सीबीआई की जांच की मांग कर रहे हैं। अनशनकारियों का कहना है कि भले ही पप्पू देव कुख्यात अपराधी था, लेकिन जेल की सजा काटकर बेल पर बाहर आये थे और सादगी से रह रहे थे। फिर भी व्यक्तिगत दुश्मनी की तरह व्यवहार कर बर्बरतापूर्ण हत्या किया जाना कहां का न्याय है। 


अनशनकारी ने कहा कि पप्पू देव मौत मामले का जब तक सीबीआई जांच का आदेश सरकार नही देगी अनशन जारी रहेगा। मालूम हो कि पप्पू देव की पुलिस अभिरक्षा में गत दिनों मौत हो गई थी। समर्थकों का आरोप है कि पुलिस ने पीट पीटकर पप्पू देव की हत्या कर दी थी और इस हत्या को हर्ट अटैक बताकर मामले की लीपापोती कर रही थी। पप्पू देव की मौत के बाद समर्थकों द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया गया था।