ब्रेकिंग न्यूज़

एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव प्रचार करेगी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की

पैसे को लेकर जीजा ने साली को मारा चाकू, गुस्साएं साले ने भी चाकू मारकर जीजा को किया घायल

1st Bihar Published by: Updated Wed, 31 Aug 2022 01:47:51 PM IST

पैसे को लेकर जीजा ने साली को मारा चाकू, गुस्साएं साले ने भी चाकू मारकर जीजा को किया घायल

- फ़ोटो

SAHARSA: पैसे के लेन-देन को लेकर जीजा ने साली की पिटाई कर दी। बात इतनी बढ़ गयी कि साली को उसने चाकू मार दिया। इस बात की जानकारी मिलते ही गुस्साएं साले ने भी जीजा को चाकू मार दिया। अब जीजा और साली दोनों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। जीजा अपनी साली को देखने के लिए अस्पताल आया था तभी उसे भी चाकू मारकर साले ने घायल कर दिया।


सदर थाना क्षेत्र के नरियार पंचायत के लथहा गांव में पैसे की लेनदेन को लेकर जीजा और साली के बीच मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना में जीजा ने साली को चाकू से वार कर जख्मी कर दिया। आनन फानन में परिजनों के द्वारा जख्मी को सदर अस्पताल में करवाया भर्ती जहाँ जख्मी ईलाजरत है। वहीं जब जीजा अपनी साली को देखने अस्पताल आया तो साला सद्दाम ने भी अपने बहनोई मोहम्मद आलमी को सदर अस्पताल में ही चाकू से गोद कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जख्मी जीजा का भी ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। 


बता दें कि मंगलवार को साली रूबी खातून और जीजा मोहम्मद आलमी के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर बहस हुई। बहस के दौरान जीजा मोहम्मद आलमी ने अपनी साली पर चाकू से वारकर जख्मी कर दिया। मारपीट के दौरान जीजा को भी चोटें आई, जिसके बाद परिजनों के द्वारा उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


वहीं मंगलवार को घटित हुई चाकूबाजी की घटना का बदला लेने साला मो० सद्दाम मंगलवार की देर शाम सदर अस्पताल पहुँचा और ईलाजरत अपने बहनोई मोहम्मद आलमी को चाकू  गोदकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। वहीं इस घटना को लेकर साली रूबी खातून के परिजन ने कहा कि पैसा की लेनदेन का मामला है। जब उसके घर पर पैसा मांगने गई तो बहुत मार मारा। 


परिजनों ने बताया कि एक लाख रुपया था जीजा मोहम्मद आलमी के पास वही पैसा मांगने गयी थी। इसी पैसे को लेकर बहुत मारपीट किया और चाकू से मारकर जख्मी कर दिया। वहीं इस घटना को लेकर मोहम्मद आलमी की पत्नी सकीना खातून ने बताया कि दिन में ही किसी बात को लेकर रूबी खातून से विवाद हुआ था और उस विवाद में मारपीट भी हुआ था। 


मारपीट के दौरान मेरे पति को चोट लगी थी और सदर अस्पताल इलाज करवाने आये थे। इसी दौरान मोहम्मद सद्दाम पंद्रह बीस की संख्यां में सदर अस्पताल आया और मेरे पति को पेट में चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की पड़ताल में जुट गई।