PATNA : बिहार बंद के समर्थन में पटना की सड़क पर आरजेडी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह उतर गए हैं। लगे हाथ उन्होनें अपने ही अंदाज में सीएम नीतीश कुमार को आरजेडी में आने का निमंत्रण भी दे डाला ।
सरकार का विरोध करने उतरे रघुवंश प्रसाद सिंह ने जब हमारे संवाददाता नीरज कुमार ने उनसे सवाल पूछा कि नीतीश कुमार ने एनआरसी का तो उन्होनें विरोध कर दिया है। बिहार में इसे नहीं लागू करने का एलान कर दिया है। तो रघुवंश ने तपाक से कहा, ओने सरकार में कथि ला सटे हैं ऐने बगल चल आवे नीतीश बाबू।'रघुवंश बाबू ने कहा किआधा में सपोर्ट कर दिए आधा में खिलाफ है। सीएए का काहे सपोर्ट कर दिए। गैर भाजपा पार्टियों को एक मंच पर आना होगा। उन्होनें कहा कि कोई भी हाथी मरता है तो सब मिलकर दफनाते हैं।
वहीं उन्होनें पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएए जैसा भेदभाव वाला कानून पारित हुआ है। इसको लेकर देश ही नहीं विदेश में भी कोलाहल मचा हुआ है। शिकागो और लंदन में भी इसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। इस कानून को पारित कर उन्होनें हिंदुस्तान के माथे पर कलंक लगाया है। हम लोग मिलकर इस कलंक को मिटाने का काम करेंगे।