ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में खनिज संपदा की खोज पर सरकार का फोकस, खान एवं भूतत्व विभाग की कार्यशाला में हुआ मंथन Bihar News: बिहार में खनिज संपदा की खोज पर सरकार का फोकस, खान एवं भूतत्व विभाग की कार्यशाला में हुआ मंथन Bihar News: बिहार के सभी DM पहले बात करें..हड़ताल तोड़ने को कहें, नहीं माने तो एक्शन लें, सरकार ने सभी समाहर्ताओं को दी छूट Bihar Dsp: पत्नी-बच्चों के नाम पर 'करोड़ों' की संपत्ति अर्जित करने के आरोपी DSP फंसे, पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट पर शुरू हुई कार्यवाही Buxar News: भारत प्लस ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के दो नए उद्योगों का भूमि पूजन, अजय सिंह बोले- लोगों को रोजगार देना पहली प्राथमिकता Samastipur News: ‘दुष्कर्म के आरोपियों को बचा रही बिहार पुलिस’ VIP नेता देव ज्योति का बड़ा आरोप Samastipur News: ‘दुष्कर्म के आरोपियों को बचा रही बिहार पुलिस’ VIP नेता देव ज्योति का बड़ा आरोप Bihar Police Constable Result: बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 21 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती; चयनित अभ्यर्थियों में 8 ट्रांसजेंडर भी शामिल India's favourite snack: समोसा कैसे बन गया भारतीय खानपान का अहम हिस्सा, क्या आप जानते हैं भारत में कहां से आया? India's favourite snack: समोसा कैसे बन गया भारतीय खानपान का अहम हिस्सा, क्या आप जानते हैं भारत में कहां से आया?

असदुद्दीन ओवैसी ने नीतीश को दिया जवाब: BJP के साथ रहकर हमेशा मलाई खाई आपने, और हम हो गये भाजपा का एजेंट, दम है तो मेरे सवालों का जवाब दीजिये?

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 05 Apr 2023 06:12:39 PM IST

असदुद्दीन ओवैसी ने नीतीश को दिया जवाब: BJP के साथ रहकर हमेशा मलाई खाई आपने, और हम हो गये भाजपा का एजेंट, दम है तो मेरे सवालों का जवाब दीजिये?

- फ़ोटो

PATNA: AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा का एजेंट कहने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार को ओवैसी ने जवाब दिया है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा-बीजेपी के साथ हमेशा रहकर मलाई खायी नीतीश कुमार ने औऱ अब हमें ही एजेंट करार दे रहे हैं. ओवेसी ने कहा-नीतीश में दम है तो मेरे सवालों का जवाब दें, अपने भतीजे को लेकर उन जगहों पर जाइये जहां दंगा हुआ है।


मलाई खायें आप, एजेंट हो गये हम

ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में दंगों को लेकर हमने नीतीश कुमार से बाजिव सवाल पूछा था. आखिरकार पुलिस ने क्यों नहीं दंगों को रोका. क्यों नहीं नीतीश कुमार अपने भतीजे के साथ उन जगहों पर गये जहां दंगा हुआ है. लेकिन मेरे सवालों का जवाब देने के बजाय नीतीश कुमार वही पुराना कैसेट दुहरा रहे हैं कि हम एजेंट हैं. ओवैसी ने कहा-2002 में जब गुजरात में दंगा हुआ तो नीतीश कुमार बीजेपी के साथ थे. नीतीश कुमार केंद्र की बीजेपी सरकार में रेल मंत्री थे. नीतीश कुमार हमेशा बीजेपी के साथ रहे.  वे बीजेपी के साथ जाकर बिहार के मुख्यमंत्री बने. नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनायी. 


खजूर खाना छोड़कर बिहारशरीफ जाइये 

ओवैसी ने कहा कि जिसने बिहार में भाजपा की जडे मजबूत की वो ही हम पर इल्जाम लगा रहा है कि हम एजेंट हैं. नीतीश कुमार लगता है कि नोटरी एजेंट हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा-हमने बाजिव सवाल उठाया था. आपमें दम है तो मेरे सवालों का जवाब दीजिये. आप अपने भतीजे को लेकर जाइये न. आप जाइये जहां मदरसा क्षतिग्रस्त हुआ है वहां मुआवजे का एलान कीजिये. दंगा रोक पाने में जो पुलिस के अधिकारी अक्षम साबित हुए उसे सस्पेंड करिये. बजाय ये सब करने के आप इफ्तार में खजूर खा रहे हैं.


बता दें कि बुधवार की सुबह की नीतीश कुमार ने बिहारशरीफ और सासाराम में रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर बीजेपी और   ओवैसी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असदुद्दीन ओवैसी  का नाम लिए बिना ही उन पर जमकर हमला बोला. सीएम नीतीश ने कहा कि दो लोग हैं, जिसमें से एक राज कर रहा है और दूसरा उसका एजेंट है.  ये लोग सब इधर-उधर करने का काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि एक साजिश के तहत दोनों जगहों पर दंगा करवाया गया.  ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. अचानक से वहां ऐसा क्यों हुआ, इसका जल्द ही सच सामने आएगा. 


नीतीश ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर बिहार का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. इसकी जांच हो रही है और सब सामने आ जाएगा.  नीतीश ने गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिए बिना कहा एक जगह जिनको जाना था वहां जान-बूझकरगड़बड़ करवाया गया. ।यह सब साजिश के तहत हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि  दोनों ही जिलों पर उनकी नजर है.  अधिकारी जांच कर रहे हैं। हालात काबू में हैं और घर-घर जाकर चेकिंग की जा रही है. जल्द ही उपद्रवियों और दंगाइयों की साजिश  सामने आ जायेगी.