ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा दिल्ली दंगों का आरोपी शरजील इमाम, कोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा दिल्ली दंगों का आरोपी शरजील इमाम, कोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत इंटैक हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर और विद्या विहार के छात्रों ने रचा इतिहास, जीता पहला स्थान Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे इस सीट से लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव, NR कटवाने के बाद खुद किया एलान Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे इस सीट से लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव, NR कटवाने के बाद खुद किया एलान Bhojpur News: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने रचा नया इतिहास, 124 विद्यार्थियों का CHO के पद पर हुआ चयन Bhojpur News: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने रचा नया इतिहास, 124 विद्यार्थियों का CHO के पद पर हुआ चयन IRCTC घोटाले को लेकर रोहित सिंह ने लालू परिवार पर बोला बड़ा हमला, कहा– ‘तेजस्वी की हार राघोपुर से तय’ Bihar News: बिहार से दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की AC बोगी में उठा धुआं, रेल यात्रियों में मचा हड़कंप; ऐसे टला बड़ा हादसा Bihar News: बिहार से दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की AC बोगी में उठा धुआं, रेल यात्रियों में मचा हड़कंप; ऐसे टला बड़ा हादसा

बिहार में बड़ी सियासी हलचल : नाराज नीतीश को मनाने CM हाउस पहुचें तेजस्वी और RJD सुप्रीमो, इधर BJP ने भी बुलाई विधायकों की आपात बैठक

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 19 Jan 2024 11:11:08 AM IST

बिहार में बड़ी सियासी हलचल : नाराज नीतीश को मनाने CM हाउस पहुचें तेजस्वी और RJD सुप्रीमो, इधर BJP ने भी बुलाई विधायकों की आपात बैठक

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के सियासी गलियारों से निकाल कर सामने आ रही है। जहां सीएम आवास पर राजद सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुलाकात करने पहुंचे हैं। इन लोगों की मुलाकात उस समय हो रही है जब एक तरफ भाजपा ने अपने विधायकों की आपात बैठक बुलाई है। ऐसे में इस ठंड के मौसम में सियासी घमासान मचना तय माना जा रहा है। 


दरअसल, आरजेडी और जेडीयू के संबंध असामान्य होने के दावे के बीच नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात ने फिर राजनीतिक गर्माहट ला दी है। इससे पहले मकर संक्रांति के मौके पर सीएम नीतीश कुमार राबड़ी आवास गए थे। लेकिन, सीएम यहां महज 10 मिनट तक ही रुके थे और इस दौरान वो उतने सहज भी नजर नहीं आए थे जितना वो आमतौर पर दिखते हैं। ऐसे में अब इस पर्व के महज चार दिन बीतने के बाद लालू और तेजस्वी नीतीश से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं। 


मालूम हो रहा है कि, लोकसभा चुनाव को लेकर 28 विपक्षी दलों ने एनडीए के सामने एक नया गठबंधन तो खड़ा कर लिया है। लेकिन, अभी तक कई दौर की बैठक के बाद भी सीट शेयरिंग नहीं हो पाई है। बिहार में गठबंधन सहयोगियों के बीच सीट शेयरिंग नहीं हुई है तो वहीं सीएम नीतीश कुमार की नाराजगी की खबर आ रही है। इसके बाद अब यह मुलाक़ात हुई है। 


वहीं, सीट शयेरिंग में हो रही देरी पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने संकेत दिया है कि अगर सीट शेयरिंग पर गठबंधन में शामिल दलों के बीच सहमति नहीं बन पाती है तो ये अलायंस के लिए खतरा है।  उन्होंने यह भी कहा है कि  इसे समय रहते जल्दी कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा है कि इंडिया ब्लॉक में शामिल दलों में जल्दी सहमति नहीं बनती है तो कुछ दल एक अलग ग्रुप बनाने की कोशिश कर सकते हैं, जो मुझे सबसे बड़ा खतरा लगता है।  


इधर, इस मुलाक़ात के बीच  नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा के आवास पर भाजपा की  बुलाई गयी है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुक्रवार को बुलाई गई विधानमंडल दल की आपात बैठक कुछ निर्णायक फैसले की उम्मीद जताई जा रही है। बीजेपी की इस बैठक को लेकर सियासी अटकलें तेज है। बैठक को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। इस बैठक के कई मतलब भी निकाले जा रहे हैं। वहीं राज्य में  विधानसभा सत्र भी शुरू होने वाला है। ऐसे में बीजेपी की यह बैठक सत्र की तैयारी है या कुछ और यह देखने वाली विषय है।