PATNA : बिहार में नई सरकार आने के बाद बीजेपी, आरजेडी और जेडीयू के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को भैंस दुहने की चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव ने हमें ठंडा कर देने की बात कही है। अब हम उन्हें चैलेंज करते हैं कि वो मैदान में आएं और मेरे साथ भैंस दुह कर दिखाएं। तब पता चलेगा कि कौन किसको ठंडा करता है।
समस्तीपुर जिले के दौरे पर आए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के बयान पर जबरदस्त हमला बोला है। गुरुवार को उजियारपुर संसदीय क्षेत्र के अंगार घाट में श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के छटिहार में पहुंचे स्थानीय सांसद सह गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को खुली चुनौती दी है। एक तरफ उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए विकास की बात की तो वहीं, दूसरी ओर तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर तेजस्वी में दम है तो हमारे साथ भैंस का दूध निकाल ले कौन ठंडा होता है, जनता देख लेगी।
गौरतलब है कि गुरुवार को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को चेतावनी दी थी। बिना नाम लिए उन्होंने कहा था कि बीजेपी के एगो केन्द्र में मंत्री हैं..जो बिहार में महाराष्ट्रा वाला खेला करना चाह रहे थे..वो थोड़ा लाइन में रहे नहीं तो सब कुछ ठंडा दिया जाएगा। नित्यानंद को चेतावनी देते हुए तेजस्वी ने कहा था कि मुख्यमंत्री बनने का सपना टूटा है ना..अब संभल जाइए..ज्यादा ख्वाब ना देखें..आपको दिल्ली वाला भी नहीं बचाएगा।