नीतीश से मुलाकात के बाद तेजस्वी का बड़ा बयान, CM के BJP में जानें और सीट बंटवारा को लेकर कर दिया सबकुछ क्लियर

नीतीश से मुलाकात के बाद तेजस्वी का बड़ा बयान, CM के BJP में जानें और सीट बंटवारा को लेकर कर दिया सबकुछ क्लियर

PATNA : 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार की महागठंधन सरकार के बीच एक बार फिर हलचल तेज हो गई है।  शुक्रवार  की सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव  और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि , इस दौरान नीतीश की नाराजगी और  सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की गई है। ऐसे में अब इस मुलाकात को लेकर तेजस्वी यादव ने सबकुछ क्लियर कर दिया है। 


तेजस्वी यादव ने कहा कि- नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और मैं बिहार का उपमुख्यमंत्री हूं तो हमारे बीच मुलाकात तो होते रहती है इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। सरकार के कामकाज को लेकर हम लोगों के बीच तो मुलाकात होती रहती है। इसके कोई अलग मायने निकलना कहीं से भी उचित नहीं है। हम लोग सब लोग मजबूती के साथ आपस में मिलकर काम कर रहे हैं। एक-एक करके जितने वादे किए हैं सारे पूरे कर रहे हैं।


वहीं, बिहार की सियासत में बदलाव के संकेत यानी नीतीश के भाजपा में जाने से जुड़े सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि-  आप लोगों को जो ठीक लगे वह आप लोग कीजिए। लेकिन अफसोस होता है आप लोगों पर कि आप लोग जो सवाल कर रहे हैं इसकी कोई जमीन हकीकत नहीं है। इसलिए इस मसले पर बार-बार हमें सफाई देने की कोई जरूरत ही नहीं है। आप एक बात समझ लीजिए भाजपा का इस बार बिहार में हार तय है।


इसके आगे तेजस्वी ने कहा कि-  बिहार में जबसे महागठबंधन की सरकार बनी है, जब से लालू जी और  नीतीश जी एक हुए हैं। तबसे भाजपा की पीड़ा बढ़ी हुई है। बीजेपी का काम ही इस तरह का अफवाह उड़ाना है और इस तरह का झूठी बात करना है। अब यहां आप लोग साथ ही बना रहे हैं तो अफसोस होता है। हम आपसे पूछना चाहते हैं कि और आपके चैनल से पूछना चाहते हैं बीजेपी कितना सीट पर बीजेपी बिहार में चुनाव लड़ रही है? क्या एनडीए में सीट शेयरिंग तय हो गया है ?  आपकी चिंता यहां क्यों होती है. वहां क्यों नहीं होती है?


उधर, जदयू के तरफ से 17 सीटों की डिमांड पर तेजस्वी यादव ने कहा कि- यह हम लोगों का मसला है। जदयू और आरजेडी भी लड़ रही है। जदयू के साथ हम हैं और जदयू हमारे साथ है। हमलोग मजबूती के साथ ललड़ेंगे और  नीतीश जी के नेतृत्व में हम लोग काम कर रहे हैं। भाजपा के द्वारा नीतीश कुमार को ऑफर देने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा- उनका तो दरवाजा बंद था, लगता है आप लोगों को बात कर ही दरवाजा खोल होंगे वो लोग। वैसे भी  यह आप लोगों का काम है आप लोग कुछ भी चलाते रहिए।