बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर तेजस्वी ने बोला हमला, कहा..रिटायर्ड अधिकारी और अपराधी चला रहे NDA की सरकार Gautam adani: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन गौतम अडाणी के बेटे की शादी कल, दीवा के साथ जीत लेंगे सात फेरे Bihar Land Survey: बिहार के सभी CO को मिला बड़ा अधिकार, DCLR से ले लिया गया पावर, जानें ..... हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल, मूर्ति विसर्जन के दौरान DJ की धुन पर थिरकते और सिगरेट का धुंआ उड़ाते शख्स की हो रही तलाश Shivpuri Plane Crash: एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, बाल -बाल बचे पायलट गोपालगंज में अपहरण के बाद युवक की हत्या, बहन को परीक्षा केंद्र पर गया था छोड़ने Road Accident in bihar : तेज रफ़्तार का कहर ! सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक की हालत गंभीर Bihar News: टेंट हाउस में लगी भीषण आग, 10 लाख का सामान जलकर खाक BIHAR CRIME : आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई फायरिंग, गोली लगने से एक घायल BIHAR CRIME NEWS : आरर्केस्ट्रा डांसर की संदिग्ध हालत में मौत, अब सहेली ने बताई बड़ी बात
19-Aug-2022 01:30 PM
PATNA: NDA से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने राजद से हाथ मिला लिया और फिर बिहार में दूसरी बार महागठबंधन की सरकार बनी। एनडीए में टूट के बाद बनीं महागठबंधन-2 की सरकार को लेकर बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है। बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री जनक चमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री परिषद के सदस्य होने के नाते अपने विभाग के कई ऐसे बातों को लेकर नीतीश कुमार के पास गया लेकिन वे झल्ला जाते थे। जब भी विभाग में रिक्तियां भरने के लिए आग्रह करता वे सुनकर नजरअंदाज कर देते थे। दलित की बात सुनना और दलित के साथ बैठना नीतीश को नागवार गुजरता था।
बीजेपी मंत्री ने यह भी कहा कि सूना करता था कि पहले की सरकार में जीजा के समय उनके साले की चलती थी। वही दृश्य आज भी देखने को मिल रहा है। तेजप्रताप की विभागीय बैठक में उनके जीजा भी शामिल हुए। फिर पुरानी बातों को दोहराया जा रहा है। आज जंगलराज 3 का आगमन हो गया है।
जनक चमार ने कहा कि बिहार की जनता पूछ रही है बिहार के मुख्यमंत्री जी..क्या यही है बिहार की सरकार है.. लाचार और गुंडों के सरदार बिहार के नीतीश कुमार हैं..और यह पूछ रहा है दलित परिवार का बेटा जनक चमार कि आखिर कौन सी मजबूरी आपके साथ थी। बिहार की जनता डरी हुई है और भयभीत है लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता होने के बाद हम बिहार की जनता को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम जनता को डरने नहीं देंगे।
जनक चमार आगे कहते है कि यही वो महागठबंधन के नेता हैं जो पहले नीतीश कुमार को बेशर्म, घटिया, पलटू, कमजोर, बिकाऊ मुख्यमंत्री का उपाधि दिया करते थे। आज नीतीश जिनके साथ बैठे है वे कहा करते थे कि नीतीश के पेट और अतरी में दांत है और वो यह दावा भी करते थे कि उनके पास इसका इलाज भी है।
जनक चमार ने कहा कि अब यह जनता यह जानना चाहती है आपके अतरी में कहां कहां दांत है और कौन सी स्थिति परिस्थिति हुई कि आपकों एनडीए छोड़कर जंगलराज पार्ट थ्री बनाना पड़ गया। उपराष्ट्रपति बनने के लिए नीतीश कुमार ने बिहार के तमाम जनता को जंगलराज के हवाले कर दिया। इसका जवाब खुद नीतीश कुमार को देना होगा।