ब्रेकिंग न्यूज़

ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़

नीतीश के हृदय परिवर्तन पर BJP का तीखा तंज, सम्राट बोले.. अब कानून में भी पलटी मार गए सीएम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Apr 2023 02:16:21 PM IST

नीतीश के हृदय परिवर्तन पर BJP का तीखा तंज, सम्राट बोले.. अब कानून में भी पलटी मार गए सीएम

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज अचानक हृदय परिवर्तन हो गया। कल तक सदन से लेकर सड़क तक मुख्यमंत्री यह कहते नहीं थकते थे कि ‘जो पीएगा वो मरेगा”, लेकिन आज अचानक जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर सीएम ने बड़ा एलान कर दिया। सीएम नीतीश ने अचानक एलान कर दिया कि शराब पीने से मरने वाले लोगों के परिजनों को सरकार चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देगी। नीतीश के इस एलान के बाद अब सियासत भी शुरू हो गई है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने हमला बोलते हुए कहा कि अब नीतीश कुमार कानून में भी पलटी मारने लगे हैं, बीमार हो चुके नीतीश को जितनी जल्दी हो सके इस्तीफा दे देना चाहिए।


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब से हो रही मौतों को लेकर सदन में कहा था कि इसको लेकर वे सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे लेकिन नीतीश कुमार सिर्फ अपना चेहरा चमकाने में लग गए हैं। नीतीश कुमार को लोकतंत्र से कोई मतलब नहीं है। पलटू कुमार तो वे पहले से थे ही अब सारे कानून में भी पलटी मारने का काम कर दिया है। चंपारण में जहरीली शराब पीने से 30 से अधिक लोगों की मौते हो चुकी हैं। इस मामले में सिर्फ छोटे-छोटे पदाधिकारी के ऊपर कार्रवाई हुई लेकिन इसके लिए तो डीजीपी, गृह सचिव और मुख्य सचिव को दोषी मानना चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। मुख्यमंत्री खुद गृह मंत्री भी है इसलिए उनको इस्तीफा देना चाहिए।


सम्राट चौधरी ने सरकार से पूछा है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है तो आखिर शराब बन और बिक कैसे रही है। बिहार में जहरीली शराब पीने से लोग मर रहे हैं तो इसके लिए सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेवार हैं। बिहार में शराब बिक रही है तो सिर्फ नीतीश कुमार दोषी हैं। सम्राट चौधरी ने पूछा है कि मुख्यमंत्री बताएं कि आखिर जहरीली शराब पीने से बिहार में और कितने लोगों की मौत होगी। जहरीली शराब पीने से बिहार में अबतक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और नीतीश-तेजस्वी की सरकार सिर्फ आंकड़े छिपाने का काम करती है।


उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं चल पा रहा है। बीमार हो चुके नीतीश कुमार को थोड़ा आराम करने की जरूरत है। बिहार में शराबबंदी का सभी पार्टियों ने समर्थन किया था। स्वयं जो कानून बनाए उसका पालन भी नहीं करा पा रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री के पास सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रह जाता है।