PATNA: हत्या के मामले में सीएम नीतीश कुमार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद पूरा जेडीयू ही आरजेडी पर हमलावर हो गया है। बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री और जेडीयू नेता नीरज कुमार ने लालू के लाल तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। कभी नीतीश कुमार पर हत्या के आरोप में तीखे हमले करने वाले तेजस्वी यादव को अपने पिता लालू यादव के संबोधन में नाम के आगे सजायाफ्ता लगाने की नसीहत दी है।
नीरज कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यूं तो चरवाहा विद्यालय के शब्दकोश ने आपकी भाषाई उद्दंडता जाहिर कर ही दी है।उम्मीद है, ज्ञानचक्षु खुल गए होंगे।सुप्रीम कोर्ट के फैसले से जब पटना हाईकोर्ट के दोषमुक्ति का आदेश कायम रखा, शर्म न लगे तो लगे हाथ पिताश्री के संबोधन में सजायाफ्ता शब्द का भी समावेश कर ही लें।
बता दें कि इसस पहले भी नीरज कुमार ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को राजनीतिक ज्ञान बांटने से पहले अक्षर ज्ञान की नसीहत दी थी। राजद के पोस्टर में शाब्दिक त्रुटियों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट करते हुए उन्होंने राजद नेता को मनोहर पोथी और ऑल इन वन पुस्तक की प्रति भेजी थी। इसके साथ मंत्री ने उन्हें पत्र भी लिखा और कहा कि 3 जनवरी को राजद द्वारा जारी पोस्टर में कई गलतियां थीं। ऐसे में वे अपने कार्यकर्ता को पहले अक्षर ज्ञान दिलवाएं।