नीतीश की दावत-ए-इफ्तार में नहीं शामिल होगी बीजेपी, कहा- बिहार जल रहा है, सीएम पार्टी कर रहे

नीतीश की दावत-ए-इफ्तार में नहीं शामिल होगी बीजेपी, कहा- बिहार जल रहा है, सीएम पार्टी कर रहे

PATNA: बिहार में दावत-ए-इफ्तार को लेकर सियासत गर्म हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने आवास पर इफ्तार पार्टी दे रहे हैं। इस इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री सभी सियासी दलों को आमंत्रित किया है। इस सियासी इफ्तार में कांग्रेस समेत महागठबंधन के सभी दलों के नेता शामिल हो रहे हैं हालांकि बीजेपी ने सीएम की इफ्तार पार्टी से किनारा कर लिया है। बीजेपी ने साथ तौर पर इस इफ्तार पार्टी में जाने से इंकार कर दिया है।


दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है। इस इफ्तार पार्टी में राज्यपाल समेत सभी दलों को बुलावा भेजा गया है। सीएम ने इस दावत में बीजेपी नेताओं को भी बुलाया है लेकिन बीजेपी के नेता सीएम की इफ्तार पार्टी में नहीं जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि बिहार दंगों में जल रहा है। राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है और मुख्यमंत्री इफ्तार पार्टी कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ऐसे दावत-ए- इफ्तार का बहिष्कार करती है। बीजेपी के नेता इसमें शामिल नहीं होगा।


उधर, दो दिन बाद ही 9 अप्रैल को राबड़ी देवी आवास पर आरजेडी की ओर से भी दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है। राजद ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी है। बता दें रामनवमी के जुलूस के दौरान सासाराम और बिहारशरीफ समेत राज्य के कुछ अन्य जिलों में भी हिंसा की घटनाएं हुईं हैं, जिसको लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर बनी हुई है।