PATNA: नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ आरजेडी ने एक बार फिर से सूबे के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. CAB को समर्थन देने के खिलाफ आरजेडी ने विरोध मार्च निकाला है.
आरजेडी पार्टी कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला है. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. CAB को समर्थन देने के खिलाफ आरजेडी ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए हंगामा और प्रदर्शन किया है. नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ आरजेडी यूथ विंग ने जेडीयू कार्यालय के बाहर जेडीयू के संविधान को जलाया और हवन करके भगवान से नीतीश कुमार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की.
आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल को समर्थन देने के सीएम नीतीश कुमार के फैसले के खिलाफ पूरा विपक्ष गोलबंद है. जेडीयू के अंदरखाने में इसको लेकर क्लैश चल रहा है. पार्टी लाइन से अलग जाकर प्रशांत किशोर ने भी सीएम नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.