नीतीश-KCR मुलाकात पर सुशील मोदी का तंज, कहा.. मुख्यमंत्री ने करा ली घोर बेइज्जती

नीतीश-KCR मुलाकात पर सुशील मोदी का तंज, कहा.. मुख्यमंत्री ने करा ली घोर बेइज्जती

PATNA : तेलंगाना के सीएम केसीआर के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद बिहार की राजनीत एक बार फिर तेज हो गई है। नीतीश कुमार और केसीआर के मुलाकात पर बीजेपी ने तंज किया है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि केसीआर ने पटना आकर सीएम नीतीश का घोर अपमान किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने केसीआर को अपनी पीएम उम्मीदवारी पर मुहर लगाने के लिए पटना बुलाया था लेकिन केसीआर ने एक बार भी नीतीश कुमार का नाम पीएम कैंडिडेट के तौर पर नहीं लिया, नीतीश कुमार का इससे अधिक अपमान क्या होगा।


सुशील मोदी ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने योजनाबद्ध तरीके से केसीआर को पटना बुलाया था। नीतीश कुमार को उम्मीद थी कि केसीआर प्रधानमंत्री पद की उनकी दावेदारी पर मुहर लगाएंगे लेकिन केसीआर ने नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी से सीधे तौर पर इनकार कर दिया। जिसके बाद नाराज होकर सीएम नीतीश प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर जाने लगे। केसीआर ने कई बार उन्हें बैठाने का प्रयास किया लेकिन नीतीश कुमार बैठने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे।


उन्होंने कहा कि कोई किसी को स्वीकार करने वाले नहीं है। नीतीश कुमार और केसीआर दोनों दिन में सपने देखने वाले लोग हैं। नीतीश कुमार दिन में ही प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। केसीआर अपने राज्य के अंदर अपनी बेटी को चुनाव नहीं जिता पाए, दो-दो बार उपचुनाव में बीजेपी ने उनकी पार्टी को बुरी तरह से हराया। केसीआर और नीतीश पहले अपनी गद्दी बचाएं, 2024 तक न नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री रह पाएंगे और ना केसीआर तेलंगाना के सीएम रह सकेंगे। जिन लोगों को ये पता नही कि वे मुख्यमंत्री कबतक रहेंगे वे प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं।