कांग्रेस के दरवाजे पर पटक रहे माथा नीतीश, बोले गिरिराज .. विपक्ष में सबको चाहिए PM पद

कांग्रेस के दरवाजे पर पटक रहे माथा नीतीश, बोले गिरिराज .. विपक्ष में सबको चाहिए PM पद

PATNA : देश में आगामी साल 2024 में विधानसभा चुनाव होना है। इसको लेकर जैसे - जैसे समय नजदीक आ रहा है, बिहार के नेताओं का दिल्ली भ्रमण शुरू हो गया है। इसके साथ ही विपक्ष के नेताओं का भी एक साथ मुलकात होना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में कांग्रेस समेत अन्य दलों के प्रमुख नेताओं से मुलकात कर रहे हैं। इस बीच विपक्ष की इस मुलाक़ात को लेकर भाजपा के तरफ से अब हमला का दौर शुरू हो गया है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, विपक्ष में सभी लोगों को पीएम बनना है ऐसे में कहां से आएंगे 132 पद। इस देश में प्रधानमंत्री का एक ही पद है और वो भी 2024 के लिए खाली नहीं है। 


दरअसल, केंद्रीय मंत्री राजधानी में नियुक्ति पत्र वितरण करने पहुंचे थे।  इसी दौरान उनसे जब यह सवाल किया गया कि नीतीश कुमार दिल्ली में विपक्षी एकता को मजबूत करने में जुटे हुए हैं इसका कोई असर पड़ेगा तो उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार बेचार कांग्रेस के पास जाकर माथा पटक रहे हैं कि प्रधानमंत्री बनने के लिए लेकिन उनको कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। वहीं विपक्ष के तरफ से 132 दिए जलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, ये अच्छी बात है लेकिन हर दिया जलाने वाला खुद पीएम बनने को सपना देख रहा है तो ये कहां से पूरा होने वाला है। इस देश की जनता ने तय कर लिया है कि आगामी 2024 में कोई पद खाली नहीं है। 


इसके आलावा बिहार में लाई गई नई शिक्षा निति को लेकर भी गिरिराज सिंह ने हमला बोलते हुए कहा कि, नीतीश कुमार युवाओं से उनकी नौकरी छीनने की कोशिश में जुटे हुए हैं। उनसे जब राज्य के युवा नौकरी को लेकर सवाल किया जाता है तो वो लाठी बरसवाते हैं। इन्होंने रोजगार देने को नहीं बल्कि छीनने को कोशिश में जुटे हुए हैं। हमारी सरकार आज रोजगार देने में लगी है और ये लोग छीनने में नहीं जुटे हुए हैं।