नीतीश कुमार को क्लीन चिट मिलने पर चौतरफा घिरे तेजस्वी यादव, निखिल मंडल ने कहा- बहुत कर ली राजनीति, हार नहीं सकता सच

नीतीश कुमार को क्लीन चिट मिलने पर चौतरफा घिरे तेजस्वी यादव, निखिल मंडल ने कहा- बहुत कर ली राजनीति, हार नहीं सकता सच

PATNA: हत्या के एक मामले में सीएम नीतीश कुमार को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई है. जैसे ही नीतीश कुमार को कोर्ट से राहत मिली नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चौतरफा घिर गये. जेडीयू की तरफ से लगातार तेजस्वी यादव पर निशाना साधा जा रहा है.


जेडीयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. निखिल मंडल ने कहा है कि तेजस्वी यादव हमेशा इस मुद्दे पर राजनीति करते थे, लेकिन अब उन्हें मुंह की खानी पड़ी है. निखिल मंडल ने कहा है कि सत्य कभी हार नहीं सकता है.


ट्वीट करते हुए निखिल मंडल ने लिखा है कि, अजी @yadavtejashwi जी, आपने इस मामले को लेकर खूब राजनीत की पर आप भूल गए की यहाँ देर है अंधेर नही..!!

सत्य परेशान हो सकता है पर हार नही सकता..!!