सुशांत केस : नीरज बबलू ने संजय राउत को लीगल नोटिस भेजा, माफी मांगने कर लिए 48 घंटे का दिया वक़्त

सुशांत केस : नीरज बबलू ने संजय राउत को लीगल नोटिस भेजा, माफी मांगने कर लिए 48 घंटे का दिया वक़्त

SAHARSA : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शिवसेना नेता संजय राउत को नीरज सिंह बबलू ने लीगल नोटिस भेजा है। नीरज सिंह बबलू सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं और उन्होंने अपने वकील के माध्यम से राहुल को लीगल नोटिस भेजा है। 

दरअसल नीरज सिंह बबलू और सुशांत का परिवार संजय राउत के उस बयान से नाराज है जिसमें उन्होंने सुशांत के पिता के के सिंह की दूसरी शादी को लेकर झूठा और बेबुनियाद बयान दिया था। नीरज बबलू ने पहले ही चेतावनी दी थी कि संजय राऊत मनगढ़ंत और आधारहीन बयान दे रहे हैं और इस मामले में अगर वो खेद नहीं जताते हैं तो उनका परिवार कानूनी लड़ाई लड़ेगा। नीरज सिंह बबलू की तरफ से राहुल को जो लीगल नोटिस भेजा गया है उसमें 48 घंटे का अल्टीमेटम है। नोटिस में कहा गया है कि राउत अपने बयान को लेकर अगर खेद नहीं जताते हैं तो इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा किया जाएगा।

इस मामले में नीरज सिंह बबलू के वकील अनीस झा ने कहा है कि संजय राउत को लीगल नोटिस भेज दिया गया है और अब उनके जवाब का इंतजार है। अगर 48 घंटे में उन्होंने अपना बयान वापस नहीं लिया या फिर उस पर खेद नहीं जताया तो वैसी स्थिति में आगे मुकदमा किया जाएगा।