NDA में हो गया सीटों का बंटवारा, BJP-JDU की साझा प्रेस वार्ता

NDA में हो गया सीटों का बंटवारा, BJP-JDU की साझा प्रेस वार्ता

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे का एलान हो गया है. इस वक्त पटना में एनडीए नेताओं की प्रेस कांफ्रेंस चल रही है. इस प्रेस कांफ्रेंस में बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और भाजपा नेता प्रेम कुमार मौजूद हैं. 



बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में जेडीयू के साथ उनका अटूट गठबंधन है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार ही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के साथ उनकी सकारात्मक बातचीत चल रही है.




सीएम नीतीश ने कहा कि संजय जयसवाल ने बुनियादी बातों की जानकारी दे दी है. हम लोगों का जो गठबंधन है, इसमें बातचीत हो चुकी है. हम लोगों की बातचीत पहले ही हो चुकी थी लेकिन हम लोगों ने ऐलान नहीं किया था. अब जिस रूप से जानकारी दी जाएगी.  जनता दल यूनाइटेड को 122 सीटें मिली हैं. जिसमें से 7 सीट पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी एवं मोर्चा को दी गई हैं. भाजपा को 121 सीटें दी गई हैं, जिसमें से भाजपा मुकेश सहनी की पार्टी को कुछ सीटें देगी.