NDA के साथ नीतीश बनाएंगे सरकार! HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा..उनके CM बनने से हमे कोई दिक्कत नहीं

NDA के साथ नीतीश बनाएंगे सरकार! HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा..उनके CM बनने से हमे कोई दिक्कत नहीं

PATNA : बिहार में नीतीश कुमार और लालू यादव को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि कभी भी दोनों की सियासी दोस्ती टूट सकती है। इस बात की चर्चा हो रही है कि कभी भी एनडीए में जेडीयू की वापसी का ऐलान हो सकता है और बीजेपी के साथ मिलकर नीतीश कुमार फिर से सरकार बना सकते हैं। इस बात की चर्चा पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने कहा है कि यदि नीतीश जी सीएम बनते हैं तो हमलोगों को कोई परेशानी नहीं होगी। हमलोग पूरी निष्ठा और मजबूती के साथ एनडीए के साथ हैं और आगे भी साथ बने रहेंगे।


संतोष मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लीडरशिप में आए हैं उनके द्वारा जो भी फैसला लिया जाएगा वो देशहित और राज्यहित में होगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में ही वो चलेंगे। संतोष मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में कहा कि उन्होंने एक दलित के बेटे जीतनराम मांझी को बिहार का सीएम बनाया। यह बात अलग है कि जीतनराम मांझी के बारे में कुछ बात गलत बोले थे इसका एहसास उनको भी हो गया है। 


अब टॉप गियर में बिहार चलने लगेगा हमलोग इस नई सरकार को सपोर्ट करेंगे। नीतीश जी को मेरा हमेशा सम्मान है। हम जहां है वही रहेंगे। वही 4 फरवरी को पीएम मोदी की बेतिया में रैली का स्वागत नीतीश कुमार करेंगे। संतोष मांझी ने कहा कि  नीतीश कुमार के सीएम बनने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। 


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार एनडीए के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। 28 जनवरी को वो शपथ ले सकते हैं। बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा था कि राज्यों में गठबंधन या सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेता है। अगर नीतीश कुमार को एनडीए में लाने का निर्णय ऊपर से हो जाता है तो प्रदेश बीजेपी के इसे स्वीकार करना पड़ेगा।