नये साल के जश्न में चली गोली से एक शख्स घायल, पटाखा फोड़ने से मना करने पर मारी गोली

नये साल के जश्न में चली गोली से एक शख्स घायल, पटाखा फोड़ने से मना करने पर मारी गोली

SAHARSA: सहरसा में नये साल के जश्न में उस वक्त खलल पड़ गया जब अचानक गोलियां चलने लगी। गोलियों की जद में आकर एक शख्स घायल हो गया। बताया जा रहा है कि पटाखा फोड़ने से रोकने पर जश्न मना रहे युवकों ने गोली चला दी।

घटना सौर बाजार थाना क्षेत्र की है। घटना के बाबत बताया गया कि घटना सौरबाजार के वार्ड नं 6 की है। जहां नव वर्ष के मौके पर पटाखा फोड़ने से मना करने पर हुआ विवाद इतना तूल पकड़ा की गोली बारी की नौबत आ गयी।विवाद में चली गोली में मो. रुस्तम का 30 वर्षीय पुत्र सरफराज के पैर में गोली लगी है जिसे घायल अवस्था मे सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

वहीं घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने खोखा बरामद कर लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।  वहीं इस मामले में पुलिस दिनेश साह नामक एक शख्स को पकड़कर पूछताछ कर रही है।