1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 17 Sep 2023 06:37:40 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: पूर्व विधायक किशोर कुमार के नेतृत्व में नव निर्माण मंच द्वारा सहरसा के नवहट्टा स्थित केदली पंचायत स्थित रामपुर, छतवन और केदली में बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया, जिसमें सहरसा के व्यापारियों ने भी अपना सहयोग दिया।
इस दौरान 500 से अधिक महादलित और गरीब परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। साहत सामग्री में चूरा, गुड़, आटा, नमक, माचिस, सरसों तेल, सोयाबीन, बिस्कुट के साथ साड़ी, धोती, लुंगी, गमछी समेत अन्य सामान दिए गए।
इस अवसर पर नरेश जायसवाल, नितेश दहलान, आशु संगई के साथ केदली पंचायत के मुखिया कुंवर यादव, बबलू मंडल, सरपंच विजय यादव, शिव शंकर महतो, नरेश जयसवाल, चीकू दहलान, प्रवीण सिंह, आशु संघाई, प्रमोद सिंह, ठाकुर पंकज सिंह, प्रसांत सिंह, दीपक पोद्दार, रौनक़ सिंह, शिवशंकर महतो, मनोज यादव, संभु साह आदि लोग मौजूद रहे।


