PATNA : बिहार में शराबबंदी है. इसके बाद भी हर दिन कई लोग शराब के नशे में पकड़े जाते हैं जो कि शराबबंदी पर सीधे-सीधे एक सवाल खड़ा करता है.एक मामला गांधी मैदान थाना से सामने आया है.
रविवार की देर रात एक नाबालिग छात्र शराब के नशे में धुत होकर वहां पहुंच गया. नशे की हालत में छात्र ने वहां हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि थाने में मौजूद पुलिसकर्मी और अधिकारी उसे समझा कर घर भेजने की बात कर रहे थे, लेकिन छात्र ने किसी एक न सुनी. वह बार-बार पुलिसकर्मी से कह रहा था कि आप लोग कौन हैं, मुझे जेल भेज दें.
मैंने शराब पी है और आप मुझे जेल भेजें. आधा घंटा तक पुलिस उसे समझाने में जुटी रही लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ा. जांच में पता चला कि उसके पिता पीएमसीएच में कार्यरत हैं और वह घर से नाराज होकर कहीं जाकर शराब पी और फिर नशे में गांधी मैदान थाना पहुंचकर खुद को गिरफ्तार करने की बात करने लगा. पुलिस ने जब उसे समझाने की कोशिश की तो वह अंग्रेजी में पुलिस पर ही रौब झाड़ने लगा. बाद में छात्र ने अपने परिजनों का मोबाइल नंबर पुलिस को दिया. जिसके बाद परिजनों को पूरी जानकारी दी गई. छात्र मूल रूप से बेगूसराय का रहने वाला है और पीएमसीएच परिसर में ही रहता है. ब्रेथ एनालाइजर की जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद उसे एक्साइज कोर्ट में पेश किया गया और उसे रिमांड होम भेज दिया गया.