NALANDA : इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है नालंदा से जहां एक तेज रफ़्तार गैस टैंकर नियंत्रण खोने के बाद मार्केट में जा घुसी. इस घटना में दो दुकानें पूरी तरह ध्वस्त हो गईं. घटना के वक़्त चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत की कोई सूचना नहीं है.
घटना नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना इलाके की है. जहां जगाई गांव के पास गैस से भरी टैंक लॉरीअचानक दुकान में जा घुसी. इस हादसे में दो दुकानें पूरी तरह से ध्वस्त हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना के बाद गाड़ी का ड्राइवर टैंकर छोड़कर फरार हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक भारत गैस की टैंक लॉरी हिलसा की ओर जा रही थी. इसी बीच जगाई गांव के पास अनियंत्रित होकर दुकानों में जा घुसी.
गैस टैंकर के टकराने के बाद एक बड़ी घटना हो सकती थी. क्योंकि टैंकर में गैस भरा हुआ था. बताया जा रहा है कि इस किराना दुकान और एक मनिहारी का दुकान ध्वस्त हुआ है. दुकानदारों ने बताया कि लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.