'नहीं सर माफ़ कीजिए। हमसे नहीं होगा वो सबकाम ....', दारोगा ने घर बुलाकर पीड़िता के साथ की अश्लील हरकत, अब वीडियो वायरल

'नहीं सर माफ़ कीजिए। हमसे नहीं होगा वो सबकाम ....', दारोगा ने घर बुलाकर पीड़िता के साथ की अश्लील हरकत, अब वीडियो वायरल

SAMSTIPUR : देश या कहीं भी आम लोगों की किसी भी तरह की कोई समस्या होती है तो उसे सबसे पहले किसी की याद आती है तो पुलिस हो होती है। उनको भरोसा होता है कि पुलिस जरूर उनकी मदद करेगी या यूं कहें की उनकी रक्षक बनेगी। लेकिन, जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो फरियादी अपनी फ़रियाद लेकर किसके पास जाए। फिर तो उनके सामने कोई विकल्प नहीं रह जाता है। अब ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक दारोगा एक युवती  से मदद के बदले अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। जबकि फरियादी मदद की बात कह दारोगा को गंदी हरकत करने से मना करती रही। 



दरअसल, समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दारोगा ने एक युवती के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। पीड़िता थाने में एक मामले में आरोपी है। अब इसी मामले का अनुसंधान थाने में पद स्थापित दरोगा मोहम्मद बलाल खान कर रहे हैं। ऐसे में अनुसंधान के क्रम में दरोगा ने कुछ दिन पहले पीड़िता से मामले के बारे में पूछताछ किया एवं नोटिस देते हुए थाने पर बुलाया। 


इसके बाद अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर जब पीड़िता दरोगा से मिली तो दरोगा ने कहा कि वह उसके साथ पड़ोस में उसके मकान पर चलकर बातचीत करेगा तो वहीं केस का अनुसंधान करेगा। उसके बाद मकान पर ले जाकर दरोगा युवती से जबरदस्ती करने लगा। जबकी इस दौरान युवती बार-बार कहती रही कि, नहीं सर ! माफ़ कीजिए सर हमसे वो सबकाम नहीं होगा, लेकिन दारोगा तभी भी उसके साथ गन्दी हरकत करता रहा। 


इस मामले में पीड़िता ने बताया कि  दरोगा ने फोन पर मामले से संबंधित बातचीत में ऐसी कई बातें पूछता, जिससे वह डर गई। कुछ दिन के बाद फिर दरोगा ने फोन कर थाने बुलाया और अपने किराए के मकान में ले गया जहां मेरे साथ दर्ज मामले में मदद करने के नाम पर अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया, जिसका वीडियो सामने आया ह। 


इस वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि दरोगा ने पीड़िता के साथ कमरा का दरवाजा बंद कर अश्लील हरकत करते हुए जबरदस्ती की। खाकी वर्दी पहने हुए दरोगा का इस हरकत को देखकर लोग अचंभित है और आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि वह समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। 


उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि हमारे गांव के ही एक व्यक्ति ने उन पर परिवार के सदस्य, यानी मां और बहन की फोटो वायरल करने का आरोप लगाया था। हालांकि, पीड़िता ने स्पष्ट किया कि उसने कोई फोटो वायरल नहीं की थी। जब उसे इस आरोप के बारे में जानकारी मिली और पता चला कि उसके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, तो वह थाने गई। वहां उसे पता चला कि इस केस का जांच कर्ता पटोरी थाना में कार्यरत एसआई मोहम्मद बलाल खान हैं। 


उसके बाद वह जब SI के पास पहुंची, तो उन्होंने उसे पहली बार बताया कि वह उनकी बेटी की तरह हैं और वह उसकी पूरी मदद करेंगे। उस समय SI की पत्नी भी वहां मौजूद थीं। पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों बाद उन्हें एक कॉल आई, जिसमें SI MD बलाल खान ने उनसे कहा कि अगर वह केस को झूठा करवाना चाहती हैं तो उन्हें थाने आकर इस बारे में बात करनी चाहिए, अन्यथा उन्हें मजबूरन केस को सही साबित कर गिरफ्तार कल जेल भेजने की बात कहा गया। फिर लड़की ने SI से कहा कि वह अपने मां और भाई के थाना पहुंचेगी। 


इसके बाद दारोगा ने साफ तौर पर कह दिया कि अगर तुम मां और भाई के साथ आती हैं, तो केस को सही साबित कर दिया जाएगा और गिरफ्तारी की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। इस पर लड़की को शक हुआ कि कुछ गलत हो सकता है, तो उसने अपनी मां के साथ थाना पहुंची और मां को थाना गेट के बाहर ही रोक दी और अपनी मोबाइल कैमरा ऑन करके थाने का रुख किया। वहां SI ने उन्हें थाना से महज 10 मीटर दूरी पर अपने किराए के मकान पर बुलाया और दो मिनट के लिए बेड शेयर करने लिए दबाव बनाने लगा। लड़की ने जब इस बात से इनकार किया, तो SI ने जबरन दुष्कर्म करने के लिए उनके साथ अश्लील हरकत किया ,जो कि उक्त कैमरा में रिकॉर्ड हो गया जो की वीडियो सामने आया है। 


इधर, इस मामले में समस्तीपुर जिला के पटोरी के डीएसपी बीके मेधावी ने  बताया कि उन्हें इस मामले के बारे में पहले कोई जानकारी नहीं थी। यह वीडियो मीडिया के माध्यम से सामने आया है। अब इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।