DESK : नागरिकता संशोधन बिल पर संसद में बहस जारी है। लोकसभा से बिल पास हो जाने के बाद इसे आज राज्यसभा में पेश किया गया है। राज्यसभा में सीटों का अंकगणित लोकसभा की तरह सरकार के पक्ष में एक तरफा नहीं है। हालांकि उम्मीद जतायी जा रही है कि एनडीए के 106 सांसदों के अलावे इस बिल के समर्थन में 25 सांसद अपना समर्थन दे सकते हैं। इस बीच मोदी सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह ने भावुक ट्वीट कर बिल पर समर्थन की अपील की है।
गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि अखंड भारत के बिछड़े अपनों से आस लगाए है,वक्त है अपने बिछड़े परिवार,उनके बहू बेटी,उनके धर्म को बचाने का।आगे उन्होनें लिखा कि खुले मन से CAB का साथ दे,वो हमारे अपने है,अपनी मिट्टी-अपने खून के है,आखिर वो कहां जाएंगे? फिर वे लिखते हैं कि अन्यथा समर शेष है,नहीं पाप का भागी केवल व्याघ्र,जो तटस्थ हैं,समय लिखेगा उनका भी अपराध।
बता दें कि पार्टी में मचे भारी घमासान के बीच नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने संसद के दोनों सदनों में बिल का समर्थन किया है। वहीं अगर बीजेपी के पूर्व सहयोगी शिवसेना की बात करें तो पार्टी ने इस मसले पर अपना पैंतरा बदल दिया है।