नागरिकता बिल को लेकर अब नीतीश पर नरेन्द्र हुए हमलावर, कहा- सिद्धांतों से कर लिया है कम्प्रोमाइज

नागरिकता बिल को लेकर अब नीतीश पर नरेन्द्र हुए हमलावर, कहा- सिद्धांतों से कर लिया है कम्प्रोमाइज

PATNA :बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र सिंह ने अपनी ही सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पर सवाल खड़ा करते हुए नागरिकता बिल का समर्थन नहीं करने की नसीहत दी है। 

पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह ने हमलवार अंदाज में नीतीश कुमार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जनता से ज्यादा उन्हें अपनी खुशी प्यारी है। इसलिए उन्होनें अपने सिद्धांतों से कम्प्रोमाइज कर लिया है। उन्होनें कहा कि हम नीतीश कुमार से मांग करते हैं कि राज्य सभा मैं इस बिल को नहीं पास करवाएं क्योंकि बीजेपी जाति धर्म का कार्ड खेलकर बहुमत हासिल करना चाहती है।नरेन्द्र सिंह ने कहा कि अभी भी समय है अगर नीतीश कुमार राज्यसभा में नागरिकता बिल का विरोध करते हैं तो ये जेपी-लोहिया को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

नागरिकता संशोधन विधेयक पर केन्द्र सरकार का समर्थन कर सीएम नीतीश कुमार चौतरफा घिरते दिख रहे हैं। पार्टी के अंदर ही विरोध का सिलसिला बढ़ते चला जा रहा है। अब नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने जंतर मंतर पर उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नागरिकता बिल की कॉपी फाड़ी साथ ही प्रदर्शनकारियों ने जेडीयू कार्यालय में तोड़-फोड़ की।

पार्टी के उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पार्टी के इस फैसले को निराशाजनक बताया है।प्रशांत किशोर ने ट्वीट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है। वहीं पार्टी महासचिव पवन वर्मा ने भी बिल के समर्थन पर पुनर्विचार की मांग की है।