नागरिकता बिल के विरोध में कल पटना के सड़क पर उतरेगी RJD-CONG,तेजस्वी देंगे धरना

नागरिकता बिल के विरोध में कल पटना के सड़क पर उतरेगी RJD-CONG,तेजस्वी देंगे धरना

PATNA : राजधानी पटना में कल यानि बुधवार को प्रदर्शन का दिन होगा और सड़क पर खासी-गहमागहमी होगी क्योंकि कल पटना में आरजेडी और कांग्रेस नागरिकता बिल के विरोध में सड़क पर उतरने जा रहे हैं। तेजस्वी यादव बिल के विरोध में कल धरना पर बैठेंगे । वहीं पार्टी अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में कांग्रेस कारगिल चौक के पास धरना प्रदर्शन करेगी।

आरजेडी ने कल नागरिकता बिल पर विरोध प्रदर्शन और धरना का एलान कर दिया है। आरजेडी के खुले अधिवेशन में ही तेजस्वी ने एलान कर दिया कि वे बिल के विरोध में धरना पर बैठेंगे। गांधी मैदान और जेपी गोलंबर पर आरजेडी की तरफ से धरना-प्रदर्शन की तैयारी है।

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में सड़क पर उतरेगी। गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से कारगिल चौक तक विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में बिहार कांग्रेस के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। 

बिहार में इस बिल को लेकर आरजेडी-कांग्रेस की विरोधी जेडीयू के अंदर ही अंदर घमासान मचा हुआ है। बिल का समर्थन कर सीएम नीतीश कुमार अपनी पार्टी के अंदर ही बुरी तरह घिरते दिख रहे हैं। पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर समेत पार्टी के तमाम छोटे-बड़े नेताओं ने बिल के समर्थन का विरोध जताया है। वहीं नागरिकता संशोधन बिल पर संसद से सड़क तक हंगामा जारी है।सबसे ज्यादा विरोध असम में हो रहा है। पूर्वोत्तर के राज्यों का भी लगभग यही हाल है।