नदी में डूबने से 2 बहनों की मौत, घर में मचा कोहराम

1st Bihar Published by: Updated Wed, 04 Aug 2021 08:31:01 AM IST

नदी में डूबने से 2 बहनों की मौत, घर में मचा कोहराम

- फ़ोटो

SAHARSA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के सहरसा से सामने आ रही है जहां दो बहनों की नदी में डूबने से मौत हो गई है. मौत की खबर से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


मिली जानकारी के अनुसार, दो बहनें पशुओं के चारा के लिए तिलावे नदी किनारे गई थीं. तभी अचानक से एक बहन का पैर नदी में फिसल गया और वह डूबने लगी. बहन को डूबता देख दूसरी बहन ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई लेकिन पानी के काफी गहरा होने की वजह से वह भी डूब गई. 


स्थानीय लोगों ने दोनों बहनों को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. परिजनों को मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद घर वालों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.