1st Bihar Published by: Priya Ranjan Singh Updated Sun, 04 Oct 2020 01:16:31 PM IST
- फ़ोटो
SUPAUL : सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बभनगामा पंचायत होकर गुजरने वाली बघला नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. मौके पर पहुंचे त्रिवेणीगंज पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नदी में किसी अन्य जगहों से बोरे में बंद किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश बहकर आई है जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी चल रही है.
इसके साथ ही मामले की छानबीन भी शुरू कर दी गई है. पूर्व में भी सुपौल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई अज्ञात लाशों की बरामदगी हो चुकी है लेकिन किसी डेड बॉडी की शिनाख्त तक नहीं हो पाई है.
गौरतलब है कि सुपौल में भी क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते दिनों अज्ञात शवों के मिलने की संख्या में बहुत इजाफा हुआ है. जिसके बाद एक तरफ जहां लोगों में दहशत व्याप्त है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिसिया कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है.