मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर, दिनदहाड़े गोली मारकर दंपत्ति की हत्या

मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर, दिनदहाड़े गोली मारकर दंपत्ति की हत्या

MUZAFFARPUR: पूरे बिहार में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. बिहार पुलिस और जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है, जहां डबल मर्डर हुआ है. दिनदहाड़े डबल मर्डर से मुजफ्फरपुर में सनसनी फैल गई है. 


घटना ब्रह्मपुरा थाना इलाके की है. जहां एक दंपत्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मर्डर की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर पति-पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गये. वहीं डबल मर्डर की इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. 


जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ज्ञान लोक मुहल्ले में अजय कुमार शर्मा और उनकी पत्नी रेणु देवी की घर में घुसकर अपराधियों ने हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गये हैं. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. वहीं एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. मृतक रिटायर्ड सहायक निबंधन महानिरीक्षक अजय कुमार और उनकी पत्नी हैं.