मिस्ट्री बनी सोनाली फोगाट की मौत!, पर्सनल सेक्रेटरी पर साजिश रचने का आरोप

1st Bihar Published by: Updated Wed, 24 Aug 2022 02:27:51 PM IST

मिस्ट्री बनी सोनाली फोगाट की मौत!, पर्सनल सेक्रेटरी पर साजिश रचने का आरोप

- फ़ोटो

DESK : टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत मिस्ट्री बनती जा रही है। सोनाली की मौत को लेकर उनके परिवार के लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि सोनाली की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई है। सोनाली के भांजे विकास ने उनके पर्सनल सेक्रेटरी सुधीर सांगवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विकास ने आरोप लगाया है कि सोनाली के पर्सनल सेक्रेटरी ने ही उसकी मौत की साजिश रची है।


इससे पहले सोनाली के भतीजे मोहिन्द्र फोगाट ने भी दावा किया है कि सोनाली के चेहरे पर सूजन थी और स्ट्रेच मार्क्स भी मौजूद थे। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की थी। वहीं सोनाली की मौत के बाद उनकी बहन ने सीबीआई जांच की मांग की है। सोनाली के परिवार के लोग यह मानने को तैयार नहीं हैं कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। उनका कहना है कि सोनाली फोगाट को किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या नहीं थी और वह पूरी तरह से फिट थीं। 


जानकारी के मुताबिक सोनाली की मौत के बाद परिवार के जितने लोगों से सुधीर सांगवान की बात हुई उसने सभी को मौत की अलग-अलग वजह बताई, लिहाजा परिवार के लोगों को शक है कि सुधीर ने ही सोनाली की मौत की साजिश रची है। बता दें कि बीते सोमवार की देर रात हार्ट अटैक से सोनाली फोगाट का गोवा में निधन हो गया था। साल 2019 में सोनाली ने बीजेपी के टिकट पर हरियाणा के आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। 42 वर्षीय सोनाली फोगाट चुनाव के दौरान टिकटॉक पर अपने वीडियोज के लिए काफी चर्चा में आई थीं।