मिशन सात निश्चय-2 पर नीतीश का फोकस, जेडीयू ने गढ़े कई नारे

मिशन सात निश्चय-2 पर नीतीश का फोकस, जेडीयू ने गढ़े कई नारे

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने अपना चुनावी एजेंडा तय कर लिया है. नीतीश अपने काम के नाम पर वोट मांगेगें इसके साथ हीं उन्होंने यह एलान भी किया है कि सरकार बनी तो सात निश्चय-2 के तहत काम होगा. नीतीश कुमार और जेडीयू का फोकस पूरी तरह इस पर है.


सात निश्चय-2 के तहत जिन योजनाओं का एलान सीएम नीतीश ने किया है उन योजनाओं के लिए अलग-अलग नारे गढ़े गये हैं.  जेडीयू ने अपने टवीट में लिखा है 7 निश्च 2 के अंतर्गत सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित कर रहे हैं.  जन निर्णयों के माध्यम से जन सुविधाएं विकसित कर रहे हैं. ‘सात निश्चय 2 का ऐलान, सक्षम-स्वावलंबी बिहार का स्वाभिमान’. निश्चय से निर्माण की ओर अग्रसर, बिहार में स्वच्छ शहर, विकसित शहर’. अब युवा हो रहे हैं हुनर से तैयार, सक्षम-स्वाबलंबी बन रहा है हमारा बिहार’.


आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में यह एलान किया था कि अगर बिहार में दुबारा उनकी सरकार बनी वो सरकार सात निश्चय-2 के तहत काम करेगी.  जिसके तहत छात्राओं, महिलाओं, युवाओं, बेरोजगारों और विकास से  जुड़ी कई योजनाएं होंगी इसके साथ हीं सात निश्चय पार्ट वन से जुड़ी योजनाओं का मेंटेनेंस भी देखा जाएगा.