PATNA : सेना के जवानों को अपनी खुबसूरती की जाल में फंसा कर उनसे जासूसी कराने वाली खूबसूरत हसीना को मिलिट्री इंटेलिजेंस ने बेनकाब कर दिया है.
मिलिट्री इंटेलिजेंस को अभी उसका नाम पता नहीं चला है पर उसके पाकिस्तानी नागरिक होने और पाक खुफिया एजेंसी के लिए काम करने की पुख्ता जानकारी मिली है. इसके साथ ही मिलिट्री इंटेलिजेंस को यह पता चला है कि वह पाकिस्तान के कराची की रहने वाली है और कई बार भारतीय सीमा में आ चुकी है.
मिलिट्री इंटेलिजेंस को जांच के दौरान यह पता चला कि उसने 15 फेसबुक आईडी बना रखे हैं, जिससे वह पहले तो भारतीय सेना के जवानों को फंसाती है और फिर सेना से संबंधित खुफिया जानकारियां हासिल करती है. वह कई सालों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रही है. खूबसूरती के जाल में फंस कर सेना की सुरक्षा से संबंधित जानकारियां देने वाले 6 से ज्यादा जवानों को अलग-अलग एजेंसियां हाल में पकड़ चुकी है. मिलिट्री इंटेलिजेंस को यह पता चला है कि महिला आईएसआई के भी संपर्क में थी.
ऐसे बनाती थी जवानों को अपना शिकार
महिला अपने अलग-अलग फेसबुक आईडी से वर्दी में फोटो डालने और प्रोफाइल में सेना में होने की जानकारी देने वाले जवानों को फ्रेंड बनाती थी और फिर उनका नंबर लेकर बात शुरू करती थी. कॉल भारतीय नंबर वाले वाट्सएप और इंटरनेट से किए जाते थे. फिर जवानों को खूबसूरती के झांसे में लेने के बाद जासूसी कराई जाती थी.
यह मामला सामने आते ही सेना ने जवानों और अधिकारियों को किसी भी सोशल साइट पर सेना की वर्दी वाली फोटो डालने की सख्त मनाही की है.