SAHARSA: मवेशी चोरी के आरोप में दो युवकों को भीड़ ने इस कदर पीटा की एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसे पीएससी में प्राथमिक उपचार के बाद सहरसा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घटना सहरसा के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के अमृता गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार बरैठ पंचायत के अमृता गांव के रहने वाले मधुसूदन ऋषिदेव की तीन भैंसे चोरी हो गयी। जिसके बाद वह ग्रामीणों के साथ मिलकर उसे खोजने के लिए निकला। तभी ग्रामीणों ने देखा कि दो युवक बाइक को घसीटकर नहर की ओर ले जा रहे हैं। दोनों को लोगों ने पकड़कर लोगों ने गांव लाया।
पकड़े गये युवको में रुपेश पासवान पतरघट के करियत गांव का रहने वाला था जबकि शनिचर यादव अमृता गांव का निवासी है। दोनों से जब ग्रामीणों ने पूछताछ की तब पता चला कि करियत गांव के बबलू पासवान के उन्होंने चोरी की भैंस दे दी है। इतना सुनते ही भीड़ ने दोनों की पिटाई करनी शुरू कर दी।
इस दौरान रूपेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा युवक पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। फिलहाल उसका इलाज सदर अस्पताल में जारी है। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की।