मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, आईजीआईएमएस में एडमिट कराए गए

मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, आईजीआईएमएस में एडमिट कराए गए

PATNA : दो दिन पहले एक बार फिर से बिहार सरकार के मंत्री पद की शपथ लेने वाले विजेंद्र प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गई है। विजेंद्र प्रसाद यादव नीतीश कैबिनेट की सबसे सीनियर मंत्री हैं। विजेंद्र प्रसाद यादव राज्य के ऊर्जा, योजना एवं विकास विभाग के मंत्री हैं। विजेंद्र प्रसाद की तबीयत बीते तीन-चार दिनों से खराब चल रही थी। 



खराब तबीयत के दौरान वह जांच के लिए बुधवार को अस्पताल पहुंचे थे। पटना के आईजीआईएमएस पहुंचे मंत्री को एडमिट कर लिया गया है। डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की है। उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए डॉक्टरों ने अस्पताल में ही भर्ती कर लिया ताकि उनकी निगरानी की जा सके।



ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव आईजीआईएमएस के आईसीयू में एडमिट हैं। उन्हें सांस की तकलीफ है और वे इसकी जांच कराने वह आईजीएमएस पहुंचे थे। अस्पताल अधीक्षक डॉ मनीष मंडल के मुताबिक एक महीने पहले ऊर्जा मंत्री कोरोना संक्रमित हुए थे। पिछले 4 दिनों से उन्हें खांसी और सीने में हल्की दर्द की शिकायत थी। वे कोरोना का साइड इफेक्ट समझ अपनी जांच कराने आईजीआईएमस पहुंचे थे। जांच में पाया गया कि उनकी बाई तरफ का हार्ट कम काम कर रहा था। इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। उनकी तबीयत जानने  डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी अस्पताल पहुंचे थे।