ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME: स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, पति-पत्नी और साली गिरफ्तार, अवैध संबंध बना घटना का कारण BIHAR CRIME: बीवी ने आशिक के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, 20 लाख कैश और जमीन की लालच में रच दिया खौफनाक साजिश Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना फरहदा में कौशल युवा प्रोग्राम प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, समाजसेवी अजय सिंह ने युवाओं को दिखाई सफलता की राह Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा

मांझी ने बता दी बिहार में सियासी खेल की तारीख, खोल दिया राज्यपाल से नीतीश की मुलाकात का राज

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 23 Jan 2024 06:08:08 PM IST

मांझी ने बता दी बिहार में सियासी खेल की तारीख, खोल दिया राज्यपाल से नीतीश की मुलाकात का राज

- फ़ोटो

PATNA: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी लगातार इस बात का दावा कर रहे हैं कि बिहार में बड़ा सियासी खेल होने जा रहा है।अब उन्होंने बिहार में होने वाले सियासी खेत की तारीख भी बता दी है। इसके साथ ही साथ बिहार में चल रहे सियासी गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अपने खास मंत्री के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात का राज भी खोल दिया है। मांझी ने कहा है कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री की मुलाकात उसी खेल का हिस्सा है।


पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा है कि वे पहले भी कह चुके हैं कि 20 जनवरी से लेकर 25 जनवरी के बीच में बिहार में कोई खेला होना है। आगे देखना होगा कि कौन सा खेला होने जा रहा है। पहले आपको एनडीए के साथ भेज दिया गया और अब नीतीश कुमार भी जा रहे हैं, इस सवाल पर मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने भेज नहीं दिया बल्कि सीधे कह दिया था कि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा का जेडीयू में मर्ज कर दीजिए और नहीं तो बाहर जाइए। इसके पीछे अगर नीतीश कुमार की कोई कूटनीतिक चाल हो तो क्या कहा जा सकता है लेकिन अगर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व नीतीश कुमार को एनडीए में वापस बुलाते हैं तो उसका विरोध नहीं करेंगे।


वहीं जेडीयू आरजेडी के बीच चल रहे घमासान पर मांझी ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की सिर्फ एक ही ईच्छा है कि उनके बेटे तेजस्वी यादव किसी तरह से बिहार के मुख्यमंत्री बन जाएं और इसके लिए लालू प्रसाद को जो भी करना होगा वे करेंगे। दोनों के बीच इसको लेकर चर्चा होती रहती होगी। अगर 25 जनवरी तक कुछ उलट-पुलट हो जाता है तो सारी बातें सामने आ जाएगी। वहीं लालू तेजस्वी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात पर मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार लालू-तेजस्वी के दबाव से बचने की कोशिश कर रहे हैं और उसी दबाव को कम करने के लिए लालू और तेजस्वी ने नीतीश कुमार से जाकर मुलाकात की थी।


मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की हैं। यह उसी तख्ता पलट का हिस्सा हो सकता है। चेन्नई एयरपोर्ट पर थे तभी जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने के लिए जा रहे हैं। ऐसे तो मुलाकातों का दौर चलता ही रहता है लेकिन हमलोग पहले से मानकर चल रहे थे कि 20 से 25 जनवरी के बीच हो सकता है कि किसी तरह का सियासी डेवलपमेंट हो। मुख्यमंत्री सिर्फ अपने करीबी मंत्री विजयचौधरी के साथ राज्यपाल से मिलने के लिए गए तो कहीं न कहीं राजनीतिक बातें हुई होंगी, क्या बातें हुई हैं इसको लेकर सिर्फ कयास ही लगाया जा सकता है।