BANKA: मनचले जीजा की शर्मनाक करतूत सामने आई है. बीवी के प्रेग्नेंट होने पर उसकी देखभाल के लिए एक जीजा ने अपनी साली को घर बुलाया. फिर उसे प्रेम के जाल में फंसाकर प्रेग्नेंट कर दिया. जिसके बाद बीवी को छोड़कर वो साली के साथ फरार हो गया.
हैरान कर देने वाली ये ख़बर बांका के चांदन थाना क्षेत्र की है. चांदन थाने के बिशनपुर गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार की शादी देवघर जिले में हुई है. पत्नी के गर्भवती होने पर प्रदीप ने अपनी साली को घर बुला लिया. इसी बीच साली को प्रदीप ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ अवैध संबंध बना लिया. जिसके बाद साली भी गर्भवती हो गयी. फिर एक दिन प्रदीप साली को लेकर फरार हो गया.
मंगलवार को जब गांव और परिवार के लोगों को पता चला कि मनचला जीजा चांदन में है. फिर प्रदीप के ससुराल के दर्जनों लोग चांदन पहुंचे और मनचले जीजा की जमकर धुनाई कर दी. मनचले जीजा को ससुराल वालों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. कड़ी मशक्कत से पकड़ने के बाद गुस्साए परिवार के लोगों ने बीच सड़क उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जीजा को पिटते देखकर आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. भीड़ से कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया.