महागठबंधन ने दिखाई एकता, तेजस्वी के धरना प्रदर्शन में शामिल होंगी सभी पार्टियां

महागठबंधन ने दिखाई एकता, तेजस्वी के धरना प्रदर्शन में शामिल होंगी सभी पार्टियां

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां बुधवार को NRC और सिटिजनशिप बिल के खिलाफ होने वाले राजद के प्रदर्शन में महागठबंधन के सभी पार्टियों ने शामिल होने का एलान कर दिया है. पटना में राजद के प्रदर्शन में महागठबंधन की एकता दिखाई देगी. रालोसपा, हम और कांग्रेस पार्टी ने राजद के इस प्रदर्शन में शामिल होने की बात कही है.


बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एनआरसी और सिटिजनशिप बिल के खिलाफ राजद का प्रदर्शन होने वाला है. इस प्रदर्शन में महागठबंधन के सभी दल एक साथ दिखाई देंगे. बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी है. जबकि रालोसपा ने ट्वीट कर बताया कि राष्ट्रीय समरसता, सम्प्रभुता, सामाजिक सौहार्द और जनहित के मुद्दों के विरुद्ध केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नागरिक संशोधन बिल के विरोध में होने वाले राजद के कार्यक्रम में रालोसा पार्टी की ओर से पुरजोर समर्थन रहेगा.


राजद पार्टी की ओर से किये गए ट्वीट में लिखा गया है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सिटिजनशिप बिल के मुद्दे पर सुबह में जेपी गोलंबर के पास धरना देंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं और लोगों को इस प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया है. हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी मीडिया को बताया कि हम पार्टी सिटिजनशिप बिल के विरोध में सड़क से सदन तक प्रदर्शन करेगी. नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ होने वाले राजद के प्रदर्शन में हम पार्टी साथ रहेगी.