1st Bihar Published by: Updated Wed, 25 May 2022 04:20:42 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA : खबर सहरसा से है। जहां लूट के दौरान दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने मछली व्यापारी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। दरअसल मामला जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के कपसिया पुल के समीप की बताई जा रही है।
घायल मछली व्यापारी की पहचान राजू कुमार के रूप में हुई, जो मधेपुरा जिले के गुलजारबाग, वार्ड नं० 20 का रहने वाला बताया जा रहा है। जख्मी राजू ने बताया कि वह मछली पहुंचाने सौरबाजार आया हुआ था और पुनः वापस लौटने के क्रम में पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने कपसिया पुल के समीप घटना को अंजाम दिया है।
अज्ञात अपराधियों ने मछली व्यापारी राजू को लूट के दौरान दोनों पैर में गोली मारी और 40 हजार नगदी लूटकर मौके से फरार हो गया। वहीं आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायल व्यापारी को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका ईलाज चल रहा है। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच में जुट गई है।